कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के पूरे गनपी,रामसांडा,रम्मन का झोर,तिवारीपुर,बरगदहा आदि गांवों में चौपाल,नुक्कड़
सभा एवं जनसंपर्क कर समस्याएं सुनी व राहुल गांधी जी के विचारों को साझा किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी देश की एकता व अखंडता के लिए लड़ रहे हैं,मोदी सरकार देश के
लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है।श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी संसद में मोदी जी एवं अडानी जी के रिश्तो के बारे में जब भी बात करते हैं
उनका माइक बंद कर दिया जाता था।अब उनकी संसद की सदस्यता खत्म करने का काम मोदी सरकार ने किया है।श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली का जो अभूतपूर्व विकास हुआ है ये गांधी परिवार की देन है,सोनिया जी ने रायबरेली के लिए एम्स जैसे बडे हॉस्पिटल की स्थापना की,रेल कोच कारखाना खोलने का काम किया।कई बड़े संस्थान रायबरेली में
है,जिसका लाभ आम जनमानस को हो रहा है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है,मैं हमेशा आप सब की सेवा करता रहूंगा।आज भी ऊंचाहार की जनता क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।श्री सिंह ने गनपी का पुरवा में विगत दिनों हुई संदीप मौर्य 22 वर्ष की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पाकर पीड़िता के घर पहुंचकर गहरी शोक संवेदना
व्यक्त की व हर संभव मदद करने की बात कही।इसके बाद श्री सिंह ने जलालपुर के ज्ञानवती पब्लिक स्कूल क़े वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता डीएन पाठक,वरिष्ठ नेता शिव कुमार पांडे,शैलेंद्र सिंह,राम दत्त पांडे,आज़म ख़ान,विमलेश बाजपेई,अमित सिंह,गोलू अग्रहरि,व
पप्पू मिश्रा,उदय प्रताप सिंह,देवेश चौहान,डॉक्टर संदीप चौधरी,शिव कुमार उपाध्याय,बबलू मौर्य,सुरेश मौर्य,रामखेलावन यादव,सुभाष उपाध्याय,हीरालाल उपाध्याय रमेश यादव,पप्पू चौधरी,जितेंद्र चौधरी,समर मौर्य ,विमलेश सबिता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।