कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार क़े टीकर अगाचीपुर,अम्बारा मथई,बासीं रिहायक,धमधमा,पूरे फजल,लोधी का पुरवा,सूबेदार का पुरवा,मधवापुर आदि गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर समस्याएं सुनी एवं राहुल गांधी जी की
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी देश की एकता एवं अखंडता की लड़ाई लड़ रहे हैं,हम सबको मिलकर राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूर
करना है।आज लोग महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से परेशान है।कांग्रेस पार्टी हमेशा गांव,गरीब,किसान,नौजवानों की चिंता करती है,सोनिया गांधी जी ने रायबरेली का अभूतपूर्व विकास कराया है।जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है
रायबरेली का विकास पूरी तरह से रुक गया है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में इसी तरह खड़ा रहूंगा।विधानसभा ऊंचाहार के कुछ गांव के लोग आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर हैं ,ना पीने के
लिए पानी है और ना बिजली है ना सड़क है।यहां के विधायक को जनता से कोई लेना देना नहीं है।श्री सिंह ने कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाँथ जोड़ो अभियान के तहत घर-घर जाकर राहुल गांधी के संदेश स्वरूप पत्रक वितरित कराया।श्री सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरों से किसान बहुत परेशान है लेकिन भाजपा
सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है ।मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे जिससे रायबरेली के साथ-साथ पुरे देश का चौमुखी विकास कराया जाएगा।इस अवसर प्रमुख रुप से प्रमुख रुप से कांग्रेस नेता डीएन
पाठक,सज्जन सिंह,राजू सिंह,सत्यम पांडेय,अरुणेश सिंह ,मोहम्मद मोबींन प्रधान,नीलू सिंह,जसवंत सिंह चौहान,भोला साहू,मिश्रा प्रधान,रवी सिंह,ऋषि गौड़ प्रधान,धुन्नी दिवेदी,दीपक लोधी ,मनोज लोधी,विक्रम सरोज,छेदी यादव ,रामपाल माली,मोहम्मद
हाशिम,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद अंसार,गुड्डू अवस्थी ,ओंकार सिंह,नरेंद्र सिंह,हनी सिंह,राजेंद्र चौधरी,दिनेश सरोज आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।