चित्रकूट ब्रेकिंग शिवरामपुर चौकी प्रभारी भ्रष्टाचार में
इतनी लिप्त है कि बिना आवेदन की ही किसी को बैठा लेना एवं उनसे पैसे की उगाही करना यह उनका पेशा बन गया है इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई लेकिन उसके बाद भी जरा सा शर्म नहीं आई बेशर्म अधिकारी चौकी प्रभारी नागर के द्वारा एक पत्रकार से ही 7000 रुपए की डिमांड कर दिया और तो और जब पत्रकार वहां से चले आए तो उन्हें उनके कुछ रिश्तेदारों से ₹7000 लेते हुए मामले को रफा-दफा करने की बात करती जब उस व्यक्ति के खिलाफ कोई आवेदन ही नहीं है आखिर उस व्यक्ति को 24 घंटे चौकी पर क्यों बैठा रखा गया क्या ऐसा कोई नियम है या वह नियम स्वयं बनाते हैं ऐसे भ्रष्टाचारी चौकी प्रभारी नागर के खिलाफ क्या पुलिस अधीक्षक करेंगे कार्रवाई जो ₹7000 में अपना ईमान बेच दिया ऐसे भ्रष्ट चौकी प्रभारी एवं दुराचारी प्रभारी के ऊपर कौन करेगा कार्रवाई वहां के कोतवाल और सीओ को भी इस विषय की दी गई जानकारी लेकिन कोई इस विषय पर ध्यान नहीं दिया गया क्या ऐसे भ्रष्ट चौकी प्रभारी के ऊपर योगी सरकार करेगी कार्रवाई चंद पैसे में बिकने वाला चौकी प्रभारी वहां ट्रक माफियाओं की दलाली करता है 500 से ₹1000 चौकी में हफ्ता के नाम से लेने वाला उनका एक गुरर्गा पुलिसवाला जिसका ऑडियो वीडियो भी हमारे पास मौजूद है क्या वह गुरर्गा अपने आप लेता है या पैसा या यह चौकी प्रभारी उनसे पैसा दिलवा ता है या लेता है और तो और जब उसने एक पत्रकार से ₹7000 की डिमांड कर लिया तो अन्य लोगों से क्या करता होगा यह भी सोचने का विषय है क्या ऐसे भ्रष्टाचारी प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करने में क्यों जा रहे उच्च अधिकारी अगर ऐसे ही चलता रहा तो ऐसे भ्रष्ट नागर के हौसले बुलंद होते जाएंगे और भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर यह कार्यकर्ता रहेगा ट्रक माफिया बालू माफिया और उनका एक दलाल छोटू जो इस काम पर माहिर है वह दलाली करता है और इन के माध्यम से वह दलाल किस्म का नागर चौकी प्रभारी चंद पैसे में अपनी कलम के साथ-साथ ईमान भी बेच देता है क्या ऐसा प्रभारी होना जिले के लिए उचित है या अनुचित है यह शासन को सोचना होगा जल्दी ही इस भ्रष्टाचारी नागर शिवरामपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ वीडियो ऑडियो के साथ खुलासा किया जाएगा चर्चा आज की से खास रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव