चित्रकूट पुलिस
यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जे0एम0 बालिका इ्ंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता संगोष्ठी कर यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी
आज दिनाँक-05.11.2022 को यातायात माह नवम्बर के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात शिव प्रकाश सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, पीटीओ वीरेन्द्र राजभर, पीटीओ0 संतोष त्रिपाठी, अध्यक्ष पायनियर्स क्लब/समाजसेवी केशव शिवहरे की उपस्थिति में जे0एम0 बालिका इण्टर कॉलेज कर्वी में यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट की उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी स्कूली वाहनों में फायर सिलेण्डर एऴं फर्स्ट एड बॉक्स होना अत्यन्त आवश्यक है, स्कूली विद्यार्थियों को बताया गया कि जब भी वाहन से आते जाते समय खिड़की से शरीर का कोई भी अंग बाहर न निकाले तथा यातायात नियमों एवं यातायात संकेतक के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी । परिवहन विभाग के पीटीओ संतोष तिवारी द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष के व्यक्तियों के अधिकतर एक्सीडेन्ट होते है जिसका मुख्य कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना तथा उनका पालन न करना ।वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, हेडफोन का प्रय़ोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए । कही कोई एक्सीडेन्ट होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे तथा हो सके तो घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर के अन्दर नजदीकि अस्पताल अवश्य पहुचाये, मदद करने वाले व्यक्ति को परिवहन विभाग द्वारा 5000 रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है । क्षेत्राधिकारी यातायात एस0पी0 सोनकर द्वारा बताया गया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाये, 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाये । वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट/सीट बेल्ट अवश्य लगाये तेज गति से वाहन न चलाये तथा यातायात नियमों का पालन अवश्य करें । छात्राओँ को विभिन्न हेल्पलाइन वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकाल 112, चिकित्सा आपातकाल 108 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
क्षेत्राधिकारी नगर महोदय हर्ष पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आपका जीवन बहुमूल्य है इसलिए हमेशा सावधानी रखें कभी भी जल्दबाजी में वाहन तेज गति से न चलाए । अपने परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य दे तथा पालन करने हेतु जागरूक करें । बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए तथा वाहन के समस्त कागजात बनवा कर रखें इसमें लापरवाही न करें ।
संगोष्ठी के पश्चात छात्राओँ के मध्य भाषण/यातायात स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया । संगोष्ठी का संचालन अध्यक्ष पायनियर्स क्लब/समाजसेवी केशव शिवहरे द्वारा किया गया ।
संगोष्ठी में जे0एम0 बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह एवं आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव
मो.9519249671