पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने मौजूदा T20 विश्व कप में टीम की भारत के खिलाफ करारी हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। 160 रन का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद पाकिस्तान के पास मैच को कंट्रोल करने का पूरा मौका मिला था, क्योंकि भारत के 31 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन विराट कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इसी वजह से मलिक को लगता है कि बाबर बार-बार वही गलतियां दोहरा रहे हैं, जो वे पहले कर चुके हैं। उनका कहना है कि इस स्टार बल्लेबाज को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।
सलीम मलिक ने 24 न्यूज से कहा, “ये प्रेसर वाला सिचुएशन और ऐसे टाइम मैं सीनियर प्लेयर का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर कैप्टन नहीं समझ रहा तो उस वक्त ये लग रहा है कि गलत डिसिजन ले रहे हैं। ऐसे में आप जाकर बता सकते हैं कि वो गलत फैसला ले रहा है। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि फास्ट बॉलर के साथ सीनियर बंदा खड़ा होना चाहिए, जो उसको बताए। इतने सालों के बाद भी अगर आपको कैप्टेंसी नहीं आती तो आपको छोड़ देनी चाहिए। अगर सेम मिस्टेक बार-बार कर रहे हैं तो बेस्ट है कि कैप्टेंसी नहीं करनी चाहिए। बहुत सारे लोगों ने कप्तानी छोड़ी है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान और भारत के बीच पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के दौरान भी मुकाबला किया था, जिसे बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से जीता था। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की ये भारत के खिलाफ पहली जीत थी। एमसीजी में खेले गए मैच के लिए बाबर आजम पर इसलिए सवाल खड़े किए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मोहम्मद नवाज के ओवर जल्दी खत्म नहीं किए।