कच्चे तेल के भाव एक बार फिर 94 डॉलर प्रति बैरल के करीब गए हैं। इस बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel New Rate) जारी कर दी हैं। नए रेट के मुताबिक 6 अक्टूबर 2022 को देश में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में और सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है। बता दें ब्रेंट क्रूड 93.95 और डब्ल्यूटीआई 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
आज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर को गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रुपये में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो डीजल 79.74 रुपये लीटर। आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये लीटर है।
अन्य शहरों में आज के रेट
शहर पेट्रोल (Rs/ltr) डीजल (Rs./Ltr)
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
जयपुर 108.48 93.72
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
देहरादून 95.26 90.28
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.99 94.78