




भोपाल डिजिटल डेस्क : मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष ने माननीय राष्ट्रपति से सौजन्य भेंट के दौरान मध्यप्रदेश के विकास एवं सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं के साथ ही प्रदेश में संचालित गरीब कल्याण की योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की।
