रायबरेली नगर के सम्राट नगर, शिवपुरम,गोरा बाजार,ग़ल्ला मण्डी, नया पुरवा,अम्बेडकर नगर,शक्ति नगर,खसपरी आदि वार्डों में नुक्कड़ सभा व
जनसम्पर्क कर कांग्रेस नगरपालिका प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर कों भारी मतों से जिताने की अपील की गयी।पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अतुल सिंह ने कहा कि नगर पालिका का चुनाव सत्ताधारी दल के बड़े
नेताओं बनाम कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं के बीच है,इस चुनाव में सत्ताधारी दल ने 10 मंत्री दो उपमुख्यमंत्री सहित मुख्यमंत्री को उतारा है।वहीं दूसरी ओर उनको बराबरी का जवाब देने के लिए कांग्रेस का
जमीनी स्तर का कार्यकर्ता मोर्चा संभाल रहा है।जो अपने काम और गांधी परिवार के द्वारा रायबरेली की जनता को दिए गए सम्मान के दम पर मैदान में है और आने वाला समय सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं को
कार्यकर्ताओं की ताकत का जवाब देगा।कार्यकर्ताओं की ताकत नेताओं की ताकत से ज्यादा बड़ी होती है।पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि शत्रोहन
सोनकर किसी के जेब के प्रत्याशी नहीं हैं,कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।और सभी प्रत्याशी किसी न किसी
के जेब के हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,मोहित सिंह,मोहम्मद अशरफ,पासा बाजपेयी,अलोक सिंह,गुरुदत्त सिंह,अलोक विक्रम
यादव,घनश्याम शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।