Ind vs SA 1st ODI Match LIVE: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 6 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले लखनऊ में खूब बारिश हुई है। यहां तक कि 1 बजकर 10 मिनट के करीब फिर से बारिश शुरू हुई, जो देखते ही देखते तेज बारिश में तब्दील हो गई। इस तरह एक बार फिर से बारिश की वजह से टॉस को आगे खिसकाया जाएगा, लेकिन अभी बीसीसीआई ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है।
बारिश की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच देर से शुरू किए जाने की घोषणा बीसीसीआई ने की थी। शेड्यूल के मुताबिक पहले वनडे मैच की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार 1 बजकर 30 मिनट पर फिकने वाली थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसमें थोड़ा बदलाव किया है। शुरुआती इंस्पेक्शन के बाद पाया गया है कि टॉस और खेल के शुरू होने के समय को आधा घंटा आगे किया गया है। अब टॉस एक बजे नहीं, बल्कि डेढ़ बजे होगा और पहली गेंद 2 बजे तक फेंकी जाएगी।
हालांकि, अच्छी बात ये है कि लखनऊ में बारिश रुक गई है, लेकिन बादल छाए हुए हैं। इस बीच जो मीडियाकर्मी लखनऊ इस मैच को कवर करने पहुंचे हैं, उनकी मानें तो तेज हवाएं चल रही हैं और मैच होने की संभावना अभी बनी हुई है। अच्छी खबर ये है कि अब पिच से कवर हटाए जा रहे हैं और नए टाइम के मुताबिक अब डेढ़ बजे टॉस होने की संभावना है।