भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, स्लोगन, क्विज, तात्कालिक वाद-विवाद, भाषण और ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयंत्र के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और भिलाई के आसपास के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव, सत्यनिष्ठा का महत्व, पारदर्शिता तथा व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में जवाबदेही का महत्व के प्रति जागरूक करने हेतु इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ और निर्णायकों को सम्मानित करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग ने 05 नवम्बर 2022 को कला मंदिर, भिलाई में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व सीईओ श्री जी एस प्रसाद उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डॉ ए के पंडा, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ, पूर्व एसीवीओ (बीएसपी) श्री ए सी राठी तथा संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके साथ-साथ पुरस्कार विजेता स्कूल और कॉलेज के छात्र व विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागी भी मौजूद थे। समारोह के दौरान स्वागत गीत,पीआईडीपीआई /सतर्कता पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।