पिछले एक हफ्ते में सोना 2303 रुपये महंगा हुआ है। अब शुद्ध सोना (Pure Gold Price Today) अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4462 रुपये ही सस्ता रह गया है।
Gold Silver Price Today 6 Oct 2022: सर्राफा बाजारों में सोने के भाव एक बार फिर आसमान की ओर भाग रहा है। हालांकि, चांदी के रेट थोड़े गिरे हैं। आज सोने का भाव 506 रुपये महंगा होकर 51792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 140 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 60894 रुपये पर आ गई है।
पिछले एक हफ्ते में सोना 2303 रुपये महंगा हुआ है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4462 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 15114 रुपये सस्ती है।
इसके अलाव 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51585 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ अब यह 53132 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47442 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 48865 रुपये पर पहुंच गई है।