जनपद चित्रकूट के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनका के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के प्रधानाध्यापक कि देरी से आने कि शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक अपने उच्य अधिकारी को गुमराह कर शिकायत कर्ता के ऊपर प्लान के तहत लगाया पैसा मंगाने का झूठा आरोप जब सच्चाई कुछ और सामने आई तो दुसरी रिपोर्ट लगाकर पैसे का जिक्र हटा दिया गया परंतु जांच अधिकारी को गुमराह व देश के चौथे स्तंभ को बदनाम एवं गांव के कुछ गरीब जनता के साथ फ्राड करने वाले शिक्षक पर कार्यवाही न करके क्लीन चिट पकडा देना क्या साबित करता है यह एक बडा सवाल है क्या ये तो नहीं कि दोबारा कोई शिक्षक कि मनमानी कि शिकायत उच्य अधिकारीओ से न करें यह भी एक बडा सवाल है अब देखना यह होगा कि जिला अधिकारी महोदय ऐसे शिक्षक पर क्या कार्यवाही करते हैं