चंदन रॉय सान्याल की फिल्म ‘ओ तीन दिन’ और सीरीज ‘कर्म युद्ध’ पिछले दिनों रिलीज हुई है। अब हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की और एक साथ दो फिल्में रिलीज होने की खुशी जाहिर की। इसके साथ उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ‘आश्रम 4’, ‘पटना शुक्ला’ और ‘लुटेरे’ आदि के बारे में भी बात की।
पिछले दिनों आपके दो प्रोजेक्ट आए- एक OTT पर और दूसरा थिएटर में। इस पर आप क्या कहेंगे?
ऊपर वाले का आशीर्वाद, लोगों की शुभकामनाएं और ऑडियंस का प्यार है, जिससे एक ही दिन में दो प्रोजेक्ट रिलीज हुए, वो भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर। ये दोनों प्रोजेक्ट्स अलग-अलग जोनर के हैं। फिल्म ‘ओ तीन दिन’ थिएटर में आई है, तब सीरीज ‘कर्म युद्ध’ नए मीडियम OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई। अभी सिनेमा में लोगों का जाना थोड़ा कम हो गया है। लोग ज्यादा OTT देखना पसंद करते हैं। हमने उसी हिसाब से इस फिल्म को बनाया है।
क्या आपने इन दोनों प्रोजेक्ट्स की शूटिंग एक साथ कीं?
हां, मैंने इन दोनों प्रोजेक्ट को पिछले साल ही शूट किया। दोनों की शूटिंग आसपास में ही हुई। चूंकि दोनों की शूटिंग आसपास करना था, इसलिए चैलेंजिंग तो था, क्योंकि मुझे एक के लिए बाल बढ़ाना था, जबकि दूसरे के लिए बाल वगैरह कटवाना पड़ा। मैं एक में जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर रहा हूं, जो टीवी एंकर होता है। उसमें मेरी अलग उम्र दिखाई गई है और उसका पहनावा भी अलग है। वहीं मैंने दूसरे कैरेक्टर के लिए बाल कटवाया, दाढ़ी बनवाई, चश्मा लगाया और अलग कपड़े पहने हैं। ऐसे चैलेंजिंग कैरेक्टर की तैयारी करने में मजा भी आता है।