पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कांग्रेस हाथ जोड़ो अभियान के तहत विधानसभा ऊँचाहार के बाबूगंज में चौपाल लगाकार राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया एवं
निमावर,वंशपुर,नरेंद्रनगर,भीलमपुर,जलालपुर,मतरौली आदि के 134 गरीब विधवाओं एवं दिव्यांगों को कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने कंबल वितरित किया।इस अवसर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा में लाखों लोग
शामिल हो रहे हैं।महँगाई,बेरोज़गारी से लोग परेशान है।मोदी सरकार ने रायबरेली के साथ साथ पूरे देश का विकास रोक दिया है।2024 में राहुल गांधी जी के
प्रधानमंत्री बनते ही रायबरेली का विकास तेज़ी से कराया जाएगा,बड़े कारख़ाने खुलेंगे जिसमें ऊंचाहार विधानसभा के नौजवानों को रोज़गार मिलेगा।श्री सिंह ने कहा कि
हमारा प्रयास है कि सभी ज़रूरतमंद बंधुओं की सेवा की जाए,इसलिए मैं जनता के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलता रहता हूं।सांसद सोनिया गाँधी जी ने रायबरेली के
लिए बहुत कुछ किया है,गाँधी परिवार रायबरेली की जनता को अपना परिवार मानता है।सोनिया गांधी जी ने ऐम्स हॉस्पिटल रायबरेली को दिया है,जिसका लाभ सभी को मिल रहा है।गाँधी परिवार ने रायबरेली का बहुत
विकास कराया है,मोदी सरकार को रायबरेली के विकास से कोई लेना देना नहीं है।श्री सिंह ने कहा कि आप सब मेरे परिवार की तरह है मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा
।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक, कांग्रेस नेता शिव कुमार पाण्डेय,कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह,गोलू अग्रहरि,विमलेन्द्र बाजपेई,उदय प्रताप सिंह,देवेंद्र सिंह चौहान,पप्पू मिश्रा,सुरेश मौर्य,राकेश यादव,पप्पू मंसूरी,प्रमोद यादव,रमेश सरोज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।