कार्यपालक विधिक प्राधिकरण ने ई-लांचिंग के माध्यम से किया स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभजनपद न्यायाधीश ने किया सफाई कार्मिकों को सम्मानित
बदायूं।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में दिनांक 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक साप्ताहिक कार्यक्रम के आयोजन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से सोमवार दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को प्रातः 08:30 बजे ई-उद्घाटन किये जाने के उपरान्त आरम्भ किया गया।
जनपद न्यायालय परिसर बदायूं में स्थित केन्द्रीय सभागार में माननीय जनपद न्यायाचीश, द्वारा सम्मान्यायिक अधिकारीगण के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा सफाई कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा गठित निर्वाचक मण्डल के सदस्यों द्वारा जनपद में स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का संचालन एवं विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रवाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सभी स्थानों पर साफ-सफाई करायी गये जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के समस्त पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा बढ़कर प्रतिभाग किया गया एवं उनके द्वारा जनपद में स्थानीय स्तर पर विद्यालयों से फेरियो का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल सहित अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे