महराजगंज रायबरेली। शनिवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर यह दिवस विभिन्न झांकियों व कार्यक्रमों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को विभिन्न झांकियों जैसे प्रभू ईसा मसीह के जन्म स्थान को झोपड़ी के माध्यम से दिखाया गया, क्रिसमस ट्री बनाकर उसे भी सजाया गया साथ ही बच्चों के द्वारा क्रिसमस से संबंधित कई तरह के नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों को क्रिसमस डे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पर्व दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है मुख्यत: यह त्यौहार ईसाइयों का त्यौहार है लेकिन इसे सभी धर्मों के लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं।
वहीं विद्यालय परिसर में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच विद्यालय परिसर में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय कैंप का आयोजन ट्रेनर देवेंद्र कुमार बाजपेई, स्काउट मास्टर आलोक पांडे, गाइड कैप्टन दीपा मौर्या तथा विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, धीरेंद्र तिवारी, हरिवेश कुमार, कमलनयन साहू, विपुल अग्निहोत्री, सुनीता तिवारी, अनामिका पटेल, रीना चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
रोहित मिश्रा तहसील संवाददाता महराजगंज