ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,रोड बनवाने की मांग
यदि 15 दिन के अंदर रोड नही बनवाई गई तो किया जाएगा अनशन
कई बार पहले ही चुकी हैं जांच लेकिन नही बनी रोड
पहाड़ी चित्रकूट पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर मजरा सिधौली लोधन पुरवा गांव के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनंद को दिया ज्ञापन।
ग्राम सिधौली लोधन पुरवा गांव में 300 मीटर कच्ची रास्ता बस्ती के अंदर होने के कारण दिक्कतो का सामना करना पड़ता है जिसके विषय में आज ग्रामीण लोग सुनील राजपूत, हिमांशु राजपूत, जागेश्वर, दयासागर, विनोद, दीन इस्लाम, सुंदर, बलराम,विक्रम सिंह राजपूत, राजबाबू, आदि लोगो ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। और ग्रामीणों ने अपनी समस्या मीडिया को बताते हुए कहा कि यदि हमारे गांव किसी व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो जाए तो उसको चारपाई में लिटाकर 300 मीटर दूर तक जाना पड़ता है इसके बाद हमको इमरजेंसी सेवा मिलती हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में कई बार वायरल हो चुका है। और स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते जिसके विषय में कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियो को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दिए हैं।
11 जुलाई को डीसी मनरेगा, एडीओ पंचायत, सचिव द्वारा गांव में रास्ता की जांच भी कर चुके हैं। और ग्रामीणों को भरोसा भी दिया गया था की एक हफ्ते के अंदर रास्ता को निकलने लायक बनवा दी जाएगी, लेकिन अभी तक नही बनवाई जिसके विषय को लेकर आज ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। और ग्रामीणों ने कहा की यदि 15 दिन के अंदर रोड नही बनवाई गई तो अपने बच्चो को लेकर परिजन सहित अनशन करेंगे।