जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर पंचायत एवं डूडा विभाग के अंतर्गत कराएं जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी/ परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि मऊ में जो प्रधानमंत्री आवास शहरी के आवेदन पत्र व विस्तारित क्षेत्र करबी व राजापुर के प्राप्त हुए हैं उनका सत्यापन कराकर प्रथम किस्त जारी कराया जाए और जो आवेदन पत्र लंबित है उनकी जांच कराकर निस्तारण कराएं तथा जिन आवासों के निर्माण हो रहे हैं उनको तत्काल पूर्ण कराएं जिन लाभार्थियों को द्वितीय तृतीय किस्त देना है उसको भी समय से भेजा जाए प्रधानमंत्री निधि स्वनिधि योजना के जो आवेदन पत्र भरे गए हैं उनकी स्वीकृति करा कर लाभान्वित कराएं अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जिन आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया जाना है उसको कराएं जो शासन से नया लक्ष्य दिया गया है उसमें आवेदन पत्र भेजकर बैंकों के माध्यम से लाभान्वित कराएं जो वेंडर्स अच्छा कार्य किया है उनको द्वितीय तृतीय किस्त देकर लाभान्वित किया जाए डूडा के जो कार्य कराए जाने हैं उनके टेंडर कराकर कार्य शुरू कराए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि ट्रैफिक चौराहा के कार्य को तेजी से करा कर पूर्ण कराएं लाइटिंग पौधारोपण भी कराएं पाठा जलकल व सीतापुर में पंप सप्लाई तत्काल कराकर चालू कराएं सरयू नाला के कार्य को जल निगम को स्थानांतरण किया जाए, *जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को सख्त निर्देश दिए मेरे भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के बावजूद भी पुरानी बाजार सूचना कार्यालय परिसर के अंदर व बाहर का जो अवैध अतिक्रमण है वह नहीं हटाया गया यह अत्यंत खेद जनक है उसको तत्काल उप जिलाधिकारी कर्वी के साथ मौके पर जाकर हटाया जाए*
इसी प्रकार रैन बसेरा सीतापुर में भी जो अंदर अवैध लोग रह रहे हैं उनको भी हटाया जाए, जो नगर पालिका या पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी निवास कर रहे हैं उन्हें निर्देश दें कि तत्काल खाली करें नहीं तो आपका वेतन रोका जाएगा। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ को सख्त निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं उन कार्यों को तत्काल टेंडर कराकर शुरू करें। *अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं पर अभियान चलाकर गोबंशो को संरक्षित करें किसी भी दशा में सड़कों पर अन्ना पशु नहीं घूमना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें*, एमआरएफ के कार्यों को पूर्ण कराकर शुरू कराएं सभी ईओ और कार्यों को अपने नगर की आय के फंड से कराएं, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि कोठी तालाब के पार्क को हैंड ओवर करके शुरू कराएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि मऊ में नगर सृजन के कार्य अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं अधिशासी अधिकारी को एक पत्र भेजा जाए अगर ठेकेदारों द्वारा कार्य शुरू नहीं कराया गया तो उनको ब्लैक लिस्ट किया जाएगा अधिशासी अधिकारी मऊ को सख्त हिदायत दी कि अगली बार आपके कार्यों की प्रगति ठीक न हुई तो आपके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह ने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उसका उपभोग प्रमाण पत्र दें ताकि शासन को भेजा जा सके। तथा और कार्यो की नई कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजा जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी श्री पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री लालजी यादव, मानिकपुर श्री भारत सिंह, राजापुर श्री बी एन कुशवाहा, मऊ, अभियंता जिला पंचायत श्री भगत सिंह, अवर अभियंता नगर पालिका श्री संतोष सिंह राठौर, जिला समन्वयक डूडा श्री संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।