चित्रकूट पुलिस फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस का उपयोग कर फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को 01 लाख 05 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर/एसओजी टीम निरीक्षक एमपी त्रिपाठी नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त राजाराम सिंह पुत्र अनरथ सिंह निवासी गिदवहा थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर को धोखाधड़ी के 01 लाख 05 हजार रुपये, 01 अदद एण्ड्राइड मोबाइल, 02 अदद फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस तथा बैंक की पास बुक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । उल्लेखनीय है कि राजकिशोर कुशवाहा पुत्र साधू प्रसाद निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 01 लाख 11 हजार रुपये निकाल लिये थे, इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 456/22 धारा 419/420/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । साइबर सेल एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये विवेचनात्मक कार्यवाही से साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त राजाराम सिंह उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया । साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 05.11.2022 को अभियुक्त राजाराम सिंह उपरोक्त को धोखाधड़ी के 01 लाख 05 हजार रुपये, 01 अदद एण्ड्राइड मोबाइल, 02 अदद फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस तथा 01 अदद बैंक की पास बुक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त द्वारा वादी की सिम को पोर्ट करने के नाम से फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस पर वादी का फिंगर प्रिंट लेकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर वादी की सिम को रजिस्टर्ड कर नई यूपीआई आईडी का निर्माण करके कई बार में लगातार रुपये निकाले गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
अभियुक्त राजाराम सिंह पुत्र अनरथ सिंह निवासी गिदवहा थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव
मो.9519249671