अवैध वसूली की पोल खुलने के डर से पत्रकारों की गाड़ी का किया चालान
*कहीं दलालों के माध्यम से आम जनता को रहा लूटा तो कहीं वाहन चेकिंग के नाम पर रही अवैध वसूली*
चित्रकूट- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है जहां पर लाइसेंस बनाने व फिटनेस बनाने के नाम पर आम जनता से मनमाने तरीके से अवैध वसूली की जा रही है l
सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से ज्यादा दलालों का बोलबाला है जहां पर लाइसेंस बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है कार्यालय के अंदर व आस पास यह दलाल ऐसे घूमते फिरते हुए नज़र आते हैं जैसे कि यह ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हैं l
वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रदीप कुमार सिर्फ़ तमाशाई बने हुए नज़र आ रहे हैं जिनकी सह पर यह दलाल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय को अवैध वसूली का अड्डा बनाए हुए हैं l
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के पास व राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध तरीके से दुकानें संचालित हैं जिनके माध्यम से आम आदमी को लूटने का काम किया जाता है l
*लर्निंग लाइसेंस व परमानेंट लाइसेंस व परीक्षा देने के नाम पर होती अवैध वसूली*
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस की सरकारी फीस लगभग 350 रुपए है लेकिन दलालों के माध्यम से यह फीस 500 रुपए वसूली जा रही है वहीं परमानेंट लाइसेंस फीस लगभग 1000 रुपए है उसमें भी 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की अवैध वसूली की जाती है वहीं चार पहिया वाहन चलाने के नाम पर लगभग 2000 रुपए की अवैध वसूली की जाती है जिसके चलते अप्रशिक्षित वाहन चालक को वाहन लाइसेंस बना दिया जाता है l
*यातायात माह की शुरुआत होते ही अवैध वसूली में जुटे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)*
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रदीप कुमार दलालों के माध्यम से आम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं तो वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को लूटने का काम कर रहे हैं l
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)पूरे जिले में अवैध वसूली का अड्डा बनाए हुए हैं कभी राष्ट्रीय राजमार्ग तो कभी अन्य जिला मार्गों में चेकिंग लगाकर अवैध वसूली करते हुए नज़र आ रहे हैं l
*अवैध वसूली की पोल खुलने के डर से पत्रकारों की गाड़ी का किया चालान*
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला यातायात माह नवंबर की शुरुआत होते ही कर्वी पहाड़ी मार्ग सिंघानिया तालाब के पास एक ट्रक वाले से अवैध वसूली में जुटे हुए थे तभी कुछ पत्रकार साथी वहां से गुज़र रहे थे व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की अवैध वसूली का वीडियो बनाने लगे तभी अपनी अवैध वसूली की पोल खुलते देख सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला ने आनन फानन में पत्रकारों के पास आए व तुरन्त लाइसेंस मांगी व काली फिल्म लगी होने का बहाना बनाकर चालान कर दिया व ट्रक वाले ड्राइवर से कहा कि गाड़ी ले चलो l
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला बिना किसी सुरक्षा कर्मी के वाहनों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली में जुटे हुए थे व अपने ड्राइवर के माध्यम से अवैध वसूली करवा रहे थे लेकिन पत्रकारों के पहुंचते ही चालान काटकर अपने भ्रष्टाचारी कृत्यों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं l
वहीं वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला द्वारा किए जा रहे सरकारी निर्देशों के उलंघन व अवैध वसूली को लेकर जिलाधिकारी महोदय सहित परिवहन अधिकारी, प्रमुख सचिव परिवहन, विशेष सचिव परिवहन व परिवहन आयुक्त, उप परिवहन आयुक्त व सहायक परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर कर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा आम जनता से की जा रही लूट की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है l