रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिया ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपील करते हुये कहा है – यदि आप भी छत्तीसगढिया ओलम्पिक में भाग ले रहे हैं, तो आपको खेलते हुए हम सब देखेंगे.. सभी खेलते हुए अपनी फोटो/वीडियो हैशटैग हेजसीजी ओलंपिक 2022, हेज खेलबो छत्तीसगढ़ के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि प्रतिभागी मुझे एडदरेड भूपेश बघेल सीजी / एडदरेड भूपेश बघेल या एडदरेड भूपेश बघेल आईएनसी टैग/मेंशन भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढि?ा ओलम्पिक का 6 अक्टूबर से शुभारंभ किया गया है। इसका समापन विभिन्न छ: स्तरों में होते हुए अंतिम चरण राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा। दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है।