*देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह राममंदिर पर सम्पन*
==================
*वर पक्ष से मनीष हीरालाल वाणी व वधुपक्ष से मनीष नगीन लाल वाणी ने विवाह कराया*
अलीराजपुर जिले से देवेंद्र वाणी की रिपोट
नानपुर। नानपुर मे देवउठनी ग्यारस पर वाणी समाज द्वारा भगवान शालिग्राम व तुलसी जी का विवाह धूमधाम से मनाया गया। विवाह रामचोक स्थित राममंदिर में विधिविधान से पण्डित विजय नागर व पण्डित अंतिम त्रिवेदी ने सम्पन्न कराया। विवाह मे वरपक्ष की और से मनीष हीरालाल वाणी ने बारात लेकर पूरे नगर में ढोल बाजे के साथ वधु पक्ष मनीष नगिनलाल के घर अर्थात राममंदिर पर लेकर पहुंचे जहां पूरे बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। विवाह के दौरान माता बहनों ने आतिश बाजी कर नाच गाना किया गया। राममंदिर का प्रांगण विवाह की रस्मो से सरोवर बार रहा, विवाह के समय माता बहनों ने मंगल गीत के साथ हल्दी मेहंदी रस्म कर आनंदित रही। वर पक्ष की ओर से दहेज में बर्तन कपड़े सहित आवश्यक वस्तु भेट की गई। सात फेरे लगाकर विवाह की सभी रस्मे पूरी की गई। विदाई के दौरान डीजे पर विदाई गीत पर माता व बहनों के साथ हर वर्ग का व्यक्ति भावुक होकर अपने आप को अश्रुधारा से नही रोक पाया, जिससे पूरे पांडाल में हर एक व्यक्ति ने तुलसी जी को गले लगकर विदाई दी गई। बारात पुनः वर पक्ष के घर गई, जहां भगवान शालिग्राम के विवाह की अंतिम रस्म पूर्ण कर प्रसादी बाटी गई। इस विवाह आयोजन में किरण वाणी, मंजुला वाणी, मीनू वाणी, रेखा वाणी, कृष्णा, शीतल वाणी, रीना वाणी का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में वाणी समाज की अध्यक्षा गायत्री वाणी ने सभी को देव उठनी ग्यारस की बधाई प्रेषित की।