भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का कैंसर से 2 अक्टूबर को निधन हो गया। राहुल महज 15 साल के थे। उनकी फैमिली को इस बीमारी के बारे में ‘छेल्लो शो’ की शूटिंग के बाद पता चला। अब फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही उनके निधन से हर कोई शॉक्ड है।
हमारा परिवार बिखर गया है
राहुल के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘रविवार, 2 अक्टूबर को, उन्होंने नाश्ता किया, उसके बाद उन्हें बार-बार फीवर चढ़ रहा था। फिर उन्हें तीन बार खून की उल्टी आई और उसके बाद उनका निधन हो गया। हमारा परिवार बिखर गया है। लेकिन हम उनकी फिल्म ‘छेल्लो शो’ 14 अक्टूबर को रिलीज के दिन एक साथ देखेंगे।’
जामनगर में हुई प्रेयर मीट
राहुल की फैमिली ने सोमवार (10 अक्टूबर) को जामनगर के पास उनके गांव हापा में उनके लिए प्रेयर मीट रखी थी। छेल्लो शो में राहुल ने बेहतरीन काम किया है और फिल्म फेस्टिवल में उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म में राहुल और भविन के अलावा ऋचा मीना, भावेश श्रीमली, परेश मेहता और टिया सबेश्चियन ने अहम किरदार निभाए हैं।
2020 में पूरी हुई थी फिल्म की शूटिंग
छेल्लो शो फिल्म के डायरेक्टर और लेखक पान नलिन की सेमी ऑटोबायोग्राफी है। फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में पूरी हुई थी, जिसके ठीक बाद देशभर में लॉकडाउन लगा था। फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम कोरोना महामारी के दौरान पूरा किया गया था।
क्या है छेल्लो शो की कहानी?
छेल्लो शो (लास्ट फिल्म शो) गांव के एक छोटे बच्चे समय की कहानी है जिसे फिल्मों से प्यार होता है। गुजरात के छलाला गांव में बच्चा फिल्म देखने के लिए प्रोजेक्शन रूम में एक सिनेमा प्रोजेक्टर टेक्नीशियन की मदद से पहुंचता है और कई फिल्में देखता है। फिल्में देखते हुए उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म में सिंगल स्क्रीन सिनेमा कल्चर को बखूबी दिखाया गया है।