नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी दिखाई दिया। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 102.39 रुपए और डीजल 90.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इससे पहले लगातार चार दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। बीते सप्ताह काफी दिनों के बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। पिछले मंगलवार से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, पूरे सप्ताह जारी रही।
बुधवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत सोमवार को इस प्रकार है- दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 108.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.48 रुपए प्रति लीटर, चैन्नई में पेट्रोल 100.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.31 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 103.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.87 रुपए प्रति लीटर और भोपाल में पेट्रोल 110.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।