टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बजने में अब महज कुछ ही दिन का समय रह गया है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी। इस महामुकाबले के लिए चंद मिनटों में सभी टिकट बिके थे। देश-विदेश की नामी हस्तियां भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी, मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा यह मैच नहीं देखने जाएंगे। हाल ही में रमीच राजा ने खुद इस बात की पुष्टी की है। रमीज ने कहा है कि उनके पास भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने का टेंपरामेंट नहीं है और वह मैच के दौरान अन्य लोगों से लड़ भी बैठते हैं जिस वजह से वह इस बार अपने घर पर बैठकर ही मैच देखेंगे।
समा टीवी से रमीज राजा ने कहा ‘मैं पाकिस्तान का पहला मैच देखने इसलिए नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे पास मैच देखने का टेंपरामेंट नहीं है। मैं भावनात्मक रूप से बहुत जुड़ा हुआ हूं और यही कारण है कि मैं मैच देखने नहीं जाता क्योंकि वहां लोगों के साथ मेरी लड़ाई हो जाती है। कई लोगों ने मुझे वर्ल्ड कप का पहला मैच देखने को कहा मगर मैंने मना कर दिया। मैं घर पर बैठकर ही मैच देखूंगा।
इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के मुद्दे पर भी बात की। पाकिस्तान के के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर आउट हो जाते हैं तो यह टीम ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। पीसीबी चीफ ने कहा है कि यह चिंता का विषय जरूर है, मगर यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे हल नहीं किया जा सकता। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के चांस पर भी अपनी राय दी।
उन्होंने आगे कहा ‘मुझे पता है कि मिडिल ऑर्डर में कई दिक्कतें हैं, और टीम बड़े क्षणों पर जाकर फंस जाती है, लेकिन यह ऐसी परेशानी नहीं है जिसको हल नहीं किया जा सकता। बाकी टीमों की तरह ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के चांस है। वह वहां ट्रॉफी जीतने जा रहे हैं उप-विजेता बनने नहीं