चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
जिला फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा गावं मे 16 नवम्बर की रात ट्यूबवेल पर सो रहे किसान रामरतन की कुछ अज्ञात हमलावरो ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया था इस घटना को हुऐ लगभग एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया लेकिन थरियाव पुलिस खुलासे के नामपर सिर्फ खाक छानती नजर आरही है बताया जाता है की हत्या का खुलासा नहीं होने के पीछे बड़ा कारण ( मुखबिर खास) व थरियाव पुलिस के बीच बना क्षेत्रीय खुफिया तंत्र नऐ साहब के आते ही पूरी तरह से ध्वस्त होना बताया जा रहा है यही वजह है की इतने दिन बीत जाने के बाद भी थरियाव पुलिस हत्या का खुलासा करने मे नाकाम रही है बताया जाता है की यह कोई पहला मामला नहीं इस पहले भी एक दर्जन से अधिक चोरी की ऐसी वारदाते हुई है जिनका खुलासा करना थरियाव के पुलिस के लिए आज तक
पहेली बना हुआ है और ऐसे अपराधियों को पकड़ पाना थरियाव पुलिस के लिए टेढ़ी खीर होता जा रहा है इस मामले की जानकारी जब मृतक रामरतन के पुत्र अशोक कुमार से पूछा गया तो पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता की हत्या को एक वर्ष से ज्यादा हो रहा है लेकिन थरियांव पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देती आ रही हैं और कोई कार्यवाही नहीं कर रही है खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है इसी कारण के चलते हत्या
समेत दर्जनों चोरी की घटनाओ का खुलासा होना असंभव सा नजर आरहा है क्या बोले जिम्मेदार थरियाव थाना अरविन्द कुमाररॉय ने बताया की हत्या के खुलासा के लिए गहराई से छानबीन चल रही है आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त मे होंगे
इन पंक्तियों के साथ
अपराधी और पुलिस एक दूसरे के पूरक होते हैं,,
जो नहीं समझते वह मूर्ख होते हैं,,इन दोनों के मध्य जब कोई करार हो जाता है,,चोर, कचहरी पुलिस कहीं से भी फरार हो जाता है! वही थाना क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी आपको बता दें कि
9 नवम्बर को थाने से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात चोरों ने भारतीय मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बरन उर्फ मनीष भाई जो की जी ,टी रोड पावर हाउस थरियांव में रहते है 08/10/24 को अपने परिवार के सात ससुराल पिलखनी चले गए थे तभी रात्रि करीब 11, य 12 बजे के क़रीब अज्ञात चोरों ने घर के ऊपर छत से आंगन का जाल खोल कर घर के अन्दर घुसे और अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सोने व चांदी की जेवरात सहित नगद पैसे लेकर हुई मैके से फरार चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब 9/10/24 को वापस लौट कर आए तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला तुरंत थाने में सूचना दी थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर मौके का जायजा लिया 10/10/24को श्याम बरन उर्फ मनीष भाई ने लिखित तहरीर दी जिसका मुकादमा पंजीकृत भी हो गया है
लेकिन थरियांव पुलिस चोरी का मुकादम पंजीकृत करने के बाद भी महीनों हो चुके हैं और अभी तक पुलिच नहीं लगा पाईं अहम सुराग खुलासा करने में थरियांव पुलिस नाकाम साबित चोरों पर मेहरबान हो रही थरियांव पुलिस वहीं आपको बता दें कि शनिवार की रात को चोरों ने घर से साइकिल की चोरी की घटना को दिया अंजाम चोरी की पूरी घटना सी सी टी वी कैमरा में क़ैद फ़िर भी पुलिस बेधड़क चोरों को पकड़ने में कोसों दूर पूरा मामला थरियांव थाने के पावर हाउस भूपेन्द्र कुमार पुत्र करवारी लाल निवासी रोड़ निकट पॉवर हाउस का निवासी है।व्यक्ति के घर में आज रात 11 बजकर 20 मिनट पर चोरों ने साइकिल चुरा ले गये। और व्यक्ति का कहना है कि उनके साथ करीब 5 लोग भी थे। जो मेरे घर के सामने बधीं भैस को चोरी करने आये थे। तभी मेरे पिता यी बगल में सो रहे थे। चोरों ने देखा कि व्यक्ति सो रहा है। तभी चोर मौके पर रखी साईकिल को उठा ले गई। वहीं बारह दिनों पहले थाना थरियांव क्षेत्र के अन्तर्गत शिवपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही हैं थरियांव पुलिस कंपोजिट विद्यालय में रखा इनवर्टर बैट्री और खाली सिलेंडर आदि समान लेकर फरार हो गए थे चोरों जिसका पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देती रही है और खुलासा नहीं किया बीते दिनों महिला टीचर के साथ हुई चोरी की घटना को अभी तक कोई कार्यवही नही हुई आख़िर क्यू रहता हैं चोरों का बोल बाला थरियांव पुलिस आखिर कब बेधड़क चोरों का करेंगी खुलासा वहीं चोरी की घटना की जानकारी थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी मिल चुकी हैं जांच पड़ताल करके उचित कार्यवाही की जाएगी।