रायबरेली के गांधीनगर में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का जोरदार स्वागत हुआ।कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार अतुल सिंह,पूर्व





ज़िलाध्यक्ष बी.के शुक्ला का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि नगर का विकास कराना हमारी प्राथमिकता है।आप सबने इतने भारी मतों से

जो हमें विजई बनाया है,यह एहसान हम जीवन भर नहीं चुका पाएंगे।नगर पालिका परिषद रायबरेली पर सम्मानित जनता का अधिकार है।हम आपके सेवक हैं,आप सभी जो भी समस्याएं बताएंगे,उसे तुरंत पूरा

करने का प्रयास करूंगा।पूर्व ज़िलाध्यक्ष बी. के शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष सरल और सुलभ हैं,आप सबके बीच लगातार काम करते रहेंगे।कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ शत्रोहन सोनकर को भारी मतों से

आप सभी ने विजई बनाया है,हम सब आपके सदा आभारी रहेंगे।नगर के विकास के लिए चेयरमैन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।श्री सिंह ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष आपके हैं,आपके घर के हैं,आपके परिवार के हैं।आज रायबरेली का जो भी विकास हुआ है ये सब गांधी परिवार की देन है।हम सबकी नेता

प्रियंका गांधी जी ने कांग्रेस के अच्छे कार्यकर्ता शत्रोहन सोनकर को टिकट दिया और आप सबने भारी मतों से विजई बनाने का काम किया है।राजनीति विकास के लिए होनी चाहिए ना की जेब भरने के लिए।कार्यक्रम के आयोजक गोपाल पाठक,पूर्व सभासद सुरजीत कश्यप सहित सम्भरान्त लोगों ने

अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता डीएन पाठक ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमेश सिंह,पवन श्रीवास्तव,अवधेश वाजपेई,युवा नेता मोहित सिंह,प्रमोद पाठक,अंकेश सिंह,रवि सिंह,रेनू

सिंह,अशोक सिंह,रामानंद त्रिवेदी,राम सागर शुक्ला,श्रीधर सिंह,गोपाल दिक्षित,चंद्रेश सोनकर,गिरीश श्रीवास्तव,भोला पासवान,महेंद्र राम,अमर बहादुर सिंह,सत्यनारायण गुप्ता,मनोरमा

देवी,शैलेंद्र त्रिपाठी,हरेंद्र सिंह,मनीष त्रिपाठी,प्रदीप गुप्ता,सुशील गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Artificial intelligence creates content for the site, no worse than a copywriter, you can also use it to write articles. 100% uniqueness :). Click Here: https://google.com/amp/s/clck.ru/32oo8j