कई स्कूलों के छात्र पहुंचे, पुस्तक मेले का समय 2 घंटे बढ़ा
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में फिरोज गांधी कालेज सभागार परिसर में लगाए गए पुस्तक मेला और प्रदर्शनी दूसरे दिन चहल-पहल बढ़ गई। कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी देखी और पुस्तक मेले का भी आनंद लिया। लोगों की बढ़ती रूचि को देखते हुए आयोजक संस्था ने पुस्तक मेले और प्रदर्शनी का समय 2 घंटे बढ़ा दिया है। अब पुस्तक मेला शाम 7:00 बजे तक चलता रहेगा।
दूसरे दिन मदर टेरेसा इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, डी एस एस पब्लिक स्कूल एवं रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं पुस्तक मेले का आनंद उठाया। बच्चों ने यहां खूब सेल्फी भी खींची और किताबें भी खरीदी। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनी और पुस्तक मेला देखा।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि लोगों की मांग पर प्रदर्शनी का समय 2 घंटे बढ़ा दिया गया है। पहले यह प्रदर्शनी और पुस्तक मेला 10:00 से 5:00 तक ही था। बताया कि अब पुस्तक मेला 7:00 बजे तक लगा रहेगा।
आयोजन में प्रमोद अवस्थी, विनय द्विवेदी, राजेश वर्मा, राजीव भार्गव, आयुष राठौर, मोहित गुप्ता, अभिषेक मिश्रा रोहित मिश्रा स्वतंत्र पांडे आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
कोट
प्रदर्शनी में हमें जनपद के इतिहास के बारे में नई नई जानकारियां मिलीं। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और सरस्वती के बारे में विस्तार से जानकारी ने हमें बहुत प्रभावित किया
-आरुषि श्रीवास्तव, छात्रा
पुस्तक मेले में कई ऐसी किताबें मिली जिनके बारे में सुना तो था लेकिन देखा नहीं। यहां से कई किताबें हमने खरीदी है और इनको पढ़कर ज्ञान प्राप्त करेंगे।
-अनुष्का चौबे छात्रा
साहित्यिक मेले में हमें बहुत ही अच्छा लगा। नई-नई जानकारियां मिली जो कोर्स में नहीं पढ़ाई जाती हैं। ऐसे मिले हर साल लगाए जाने चाहिए ताकि नई पीढ़ी को जानकारी मिलती रहे
-अग्नि मौर्य छात्रा
यहां आकर कवियों के बारे में कई सारी बातें चला पता चली, जो हमें अब तक नहीं पता थीं। मैं आश्चर्यचकित हूं। ऐसे मिले शहर में जरूर लगने चाहिए।
-पावनी सिंह छात्रा
मेले में आकर हमें आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है। आचार्य द्विवेदी ने जिले का नाम अपने काम से ऊंचा किया है। जैसा बताया गया था मेला उससे अधिक उपयोगी है
-आर्यन जयंत छात्र
ऐसी प्रदर्शनी और पुस्तक मेला कि हमें उम्मीद नहीं थी यहां आकर लगा जैसे हम लोग लखनऊ में है। अब लग रहा है कि यह काम बहुत पहले से ही यहां शुरू होना चाहिए था
-स्वाति द्विवेदी छात्रा
पुस्तक मेले में किताबों का संकलन बहुत ही स्तरीय है। प्रकाशन के इतिहास में अपना सर्वोपरि स्थान रखने वाले इंडियन प्रेस से प्रकाशित सरस्वती और उसके पुराने पढ़ेंगे जरूर
-अनुरक्ति शर्मा, छात्रा
आचार्य की स्मृतियों को जीवंत बनाएंगे: वीरेंद्र
रायबरेली। पैकफेड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने भी आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति पुस्तक मेला और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शहर में पहली बार आयोजित हो रही ऐसी प्रदर्शनी और पुस्तक मेला का लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए। उन्होंने आचार्य द्विवेदी की स्मृतियों को दौलतपुर में संरक्षित कराने के प्रति भी आश्वासन दिया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव, अभिलाष कौशल, विजय बाजपेई, विवेक शुक्ला आदि रहे । समिति की ओर से मेले में उनका स्वागत सुधीर द्विवेदी, अमर द्विवेदी, अनिल मिश्रा, करुणा शंकर मिश्रा, ने किया