भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने को लेकर पश्चिमी देशों पर निशाना साधा।
जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस दौरान उनसे भारत और रूस के संबंधों को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा- भारत-रूस के संबंध और डिफेंस रिलेशन बहुत पुराने हैं। हमारे रिश्ते तब से हैं, जब पश्चिमी देशों ने भारत की बजाय पाकिस्तान को हथियार देने शुरू किए थे। पश्चिमी देशों ने अपने पसंदीदा साथी के रूप में एक सैन्य तानाशाह (पाकिस्तान) को चुना और दशकों तक भारत को हथियार नहीं दिए।
US-पाक रिश्ते पर सवाल उठा चुके हैं जयशंकर
अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर, यानी 3,581 करोड़ देने की मंजूरी दी थी। इस पर जयशंकर ने कहा था- अमेरिका और पाकिस्तान के जो रिश्ते हैं, उनसे न ही कभी पाकिस्तान को फायदा हुआ है और न ही अमेरिका को। अब US को इस बात पर चिंतन करना चाहिए की US को पाकिस्तान के साथ संबंध बरकरार रखने से क्या फायदा मिल रहा है।
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM को दी खास चीज
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का साइन किया हुआ बैट गिफ्ट में दिया। इस पर खुशी जाहिर करते हुए मार्लेस ने कहा- बहुत सारी ऐसी चीचें हैं, जो हम लोगों को एक बनाती हैं। जिसमें क्रिकेट भी शामिल हैं।