प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष के टीजर रिलीज होने के बाद से ही इसे काफी ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म के खराब वीएफएक्स और भगवान राम, हनुमान और रावण के लुक को गलत तरीके से दिखाने के लिए फिल्म के मेकर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दर्शक फिल्म में बदलाव की मांग कर रहे हैं, लेकिन मीडिया में जो खबरे आ रही हैं उसके मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में कुछ भी बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया है। मेकर्स ने कहा है कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन फेज चल रहा है इसलिए फिल्म में कोई बदलाव अब संभव नहीं है।
फिल्म के टीजर पर आ रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स से निराश थे डा़यरेक्टर ओम राउत
फिल्म के डा़यरेक्टर ओम राउत ने हाल ही में फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा “हम लोग रामायण की कहानी से अच्छी तरह परिचित हैं लेकिन आजकल की जो यंग जेनेरेशन है उन्हें अभी भी इसके बारे में बहुत कुछ जानना है। इस फिल्म के जरिए उन्हें काफी सारी चीजें जानने,समझने को मिलेगी। मैं भगवान राम का भक्त हूं और मैं ये चाहता हूं कि आने वाली जेनेरेशन भी उनके आदर्शो को याद रखे।” ओम राउत का कहना है कि फिल्म के टीजर पर आ रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स से वे काफी निराश थे।
अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। ओम राउत ने इससे पहले उन्होंने तान्हाजी और सिटी ऑफ गोल्ड, जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए है।