टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने बिजी शेड्यूल और लगातार ट्रैवल करने की वजह से बीमार हो गई हैं। मुंबई के एक अस्पताल में श्वेता तिवारी का इलाज चल रहा है। श्वेता हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आई थीं।
खबरों के मुताबिक, श्वेता तिवारी जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ में बतौर ट्राइब लीडर बनकर दिखाई देने वाली हैं। जिसके लिए वो दिन रात काम कर रही थी और अचानक सेहत खराब हो गईं। श्वेता तिवारी की टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए उनकी सेहत की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, सभी श्वेता तिवारी के हेल्थ के बारे में अपडेट मांग रहे हैं। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि श्वेता तिवारी लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं। एक्ट्रेस लगातार ट्रैवल कर रही थी, जिसके कारण उन्हें ऐसा महसूस हुआ। वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और आराम कर रही हैं। वह जल्द ही घर लौटेंगी।
फैंस लगातार श्वेता तिवारी के जल्द ठीक होन की दुआ मांग कर हैं। वहीं श्वेता के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने श्वेता के जलतद ठीक होने की कामना के साथ उनके वजन घटाने पर निशाना साधा है।