बेनीमाधवगंज की व्यापार मंडल ईकाई का शपथग्रहण समारोह भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न
व्यापारी हितो की अनदेखी पर होगी आरपार की जंग-राहुल भदौरिया
लालगंज रायबरेली। बेनीमाधवगंज में व्यापार मंडल की नवीन ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें अतिथियों ने पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए व्यापारी हितो के लिये कार्य करने का संकल्प लिया।
ग्रामीण क्षेत्र के बेनीमाधवगंज में व्यापारियों ने एकता का परिचय देते हुए व्यापार मंडल का गठन किया। जिसके पदाधिकारियों का चैराहा स्थित विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लालगंज व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल गुप्ता व नगर अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने सभी पदााधिकारियों को शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार बाजपेई, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र गुप्ता, महामंत्री पद पर अनीस अकरम, प्रचार मंत्री मनोज निर्मल को अतिथियों ने शपथ दिलाई। इस मौके पर लालगंज नगर प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण आंचल के व्यापारियों को अनेक समस्याओं का
सामना करना पड़़ रहा है। जिसके खिलाफ उन्हे आवाज उठाने के लिये कोई माध्यम भी नही मिल पाता है। बेनीमाधवगंज जैसे ग्रामीण इलाके में व्यापार मंडल का गठन व्यापारी एकता का प्रतीक है। लालगंज नगर अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि अब दूर-दराज में व्यापार करने वाले व्यापारी का किसी भी कीमत पर शोषण नही किया जा सकेगा। व्यापार मंडल में शामिल छोटे-बडे व्यापारी में कोई भेदभाव नही किया जाता है। यह एक गैर-राजनैतिक गंठबंधन है जो केवल व्यापारी हितो की बात करता है। श्री भदौरिया ने कहा कि यदि सुदूर क्षेत्र के किसी भी व्यापारी के खिलाफ बेवजह उत्पीडनात्मक कार्रवाई की गई तो व्यापार मंडल आरपार की लडाई लडेगा।
नवमनोनीत अध्यक्ष अनिल कुमार बाजपेई ने कि बेनीमाधवगंज जैसे छोटे कस्बे में जल्द ही ऐसा मजबूत संगठन खडा किया जायेगा जिसमें जुडने पर उन्हे गर्व की अनुभूति होगी। व्यापारी हितो पर किसी भी प्रकार की आंच आने पर आरपार की लडाई लडी जायेगी। क्रार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक व पत्रकार अशोक त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर लालगंज व्यापार मंडल के युवा महामंत्री राहुल गुप्ता, संतोष मिश्रा, आलोक गुप्ता, निसार अहमद, रामू प्रजापति, करूणा शंकर यादव, सचिन सिंह के अतिरिक्त रामशंकर पटवा, गोर्वधन यादव, दिलीप, राजकुमार सिंह, भानू मिश्रा, अतुल, पपिन गुप्ता, शारदा प्रसाद, सुंदरलाल बाजपेेई, रमेश मिश्रा, राधेश्याम, बचोले बाजपेई, राजू श्रीवास्तव, पंकज सोनी, ललित श्रीवास्तव समेंत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।