स्मॉलकेस के सस्स्थापक दिवाम शर्मा कहते हैं कि सोने की कीमतें आर्थिक विकास, मुद्रास्फीति, डॉलर सूचकांक और उच्च बॉन्ड प्रतिफल पर निर्भर करती हैं। त्योहारी सीजन का सोने की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ता है। वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, अमेरिकी प्रतिभूतियों के प्रतिफल और डॉलर सूचकांक के लगातार नीचे आने से जिंस बाजार (कॉमेक्स) में सोने में तेजी रही।
पांच दिन में सोना और खरा हुआ
दिए गए ताजा रेट्स के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतों में 899 रुपये का उछाल देख गया। वहीं चांदी का हाजिर भाव 3717 रुपये की उछाल के साथ 61034 रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुआ। बता दें सोने का भाव मंगलवार सुबह 782 रुपये महंगा होकर 51169 रुपये पर खुला था, जबकि चांदी 3827 रुपये महंगी होकर 61144 रुपये पर खुली थी। 24 कैरेट सोना मंगलवार को 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सोना 1801 रुपये महंगा होकर 49368 रुपये से 51169 रुपये पर पहुंच गया है।