संबलपुर। पड़ोसी बरगढ़ जिला के पदमपुर स्थित होटल रिजेंसी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक ग्राहक को गिरफ्तार करने समेत उनके पास से मोबाइल फोन, कंडोम और एक मारुति स्विफ्ट कार जब्त किया है।




होटल के कमरे में पकड़ी गई एक महिला
होटल के एक कमरे से पुलिस ने भुवनेश्वर की एक महिला को भी पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे वापस भुवनेश्वर भेज दिया। बताया गया है कि होटल रिजेंसी का मालिक नरसिंहलाल अग्रवाल संबलपुर जिले का रहने वाला है।
होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा
इस बारे में जानकारी देते हुए बरगढ़ जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि पदमपुर स्थित होटल रिजेंसी में सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद रविवार की रात पुलिस की ओर से औचक छापेमारी कर होटल के कमरा नंबर-113 से बलांगीर जिला बांकीबाहाल गांव के जयदेव साहू और भुवनेश्वर की एक महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। कमरे की तलाशी के दौरान वहां से कंडोम के पैकेट आदि भी मिले।
भुवनेश्वर से बुलाई जाती थीं महिलाएं
पकड़े गए जयदेव और महिला से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि इस सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड पदमपुर थाना अंतर्गत चारपाली गांव का होटल मैनेजर राहुल तांडी था।
राहुल भुवनेश्वर से महिलाओं को इस अनैतिक कार्य के लिए बुलाता था और ग्राहकों से मोटी रकम वसूल कर कमरा किराए पर देता था। इस बार उसने भुवनेश्वर की महिला और बलांगीर के ग्राहक जयदेव को बुलाया था और पकड़ा गया।
रंगरैली मनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
मैनेजर राहुल के बुलावे पर आरोपित ग्राहक जयदेव अपनी मारुति स्विफ्ट कार से पदमपुर आया था और होटल रिजेंसी के कमरा नंबर-113 में रंगरैली मानते समय पकड़ा गया।
सोमवार की शाम पदमपुर पुलिस ने इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत ग्राहक जयदेव और मैनेजर राहुल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
