भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे स्टॉक एमआरएफ (MRF Share Price) में आज लगभग 6% तक की गिरावट है। टायर कंपनी (Tyre company) के शेयर एनएसई पर 89,251.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को यह शेयर 94917.70 रुपये पर बंद हुआ था। सोशल मीडिया (Social media trolling) पर कंपनी के शेयर ट्रोल किए जा रहे हैं। दरअसल, MRF ने पिछले सप्ताह ₹3 प्रति इक्विटी शेयर (30%) का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स कंपनी को कम डिविडेंड (MRF dividend) देने पर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स कर रहे कंपनी की बेइज्जती
MRF ने पिछले सप्ताह ₹3 प्रति इक्विटी शेयर (30%) का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
इस ऐलान के बाद ट्विटर पर यूजर्स कंपनी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, 94000 के शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड यूजर्स को जमा नहीं और इसका मजाक बना रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि टायर का पंचर भी 100 रुपये का होता है, कम से कम उतना ही दे देते।