थाना बिंदकी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-।
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.02.2025 को थाना बिंदकी पुलिस द्वारा केश नं0 4489/12 व अ0सं0 270/17 धारा 323/504/506 भा०द०वि० से सम्बंधित वारंटी अभियुक्त बड़के पुत्र जागेवर प्रसाद निवासी मो० मीरखपुर कस्बा व थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा केश नं0 2736/03 व अ0सं0 260/91 धारा 452/323/504/506 भा०द०वि० से सम्बंधित वारंटी हनीफ खाँ पुत्र खलील खाँ नि0 कोरवा थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।





