आगरा थाना अछनेरा पर वादी श्री आशीष पुत्र घूरेलाल व वादी के पडोसी राम प्रकाश पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम ब्यारा थाना अछनेरा आगरा द्वारा, दिनांक 07.11.2024 को रात्रि में उनके घर के बाहर खडी मोटर साइकिल को चोरी कर ले जाने के संबध में तहरीर दी गई। इस संबध में थाना अछनेरा पर मु0अ0सं0 325/2024 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 20.11.2024 को थाना अछनेरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ‘Barrier App’ के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों/ वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखविर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को तुरकिया नहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 मोटर साइकिल (चोरीकी) बरामद हुयी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कि गई तो अभियुक्तों ने बताया कि ये दोनो मोटर साइकिल चोरी की है जिसे उन लोगो ने दिनांक 07.11.2024 को ग्राम ब्यारा से रात्रि में चोरी की थी। आज चोरी की हुयी दोनो मोटर साइकिल बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. अनिकित उर्फ अन्नू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ब्यारा थाना अछनेरा आगरा। 02. चंद्रवीर उर्फ खफनी उर्फ चंदू डोन पुत्र रामबाबू निवासी थाना अछनेरा आगरा । बरामदगी का विवरण
02 मोटर साइकिल (चोरी की)।
आपराधिक इतिहास का विवरण
मु0अ0सं0 325/2024 धारा 303 (2) 317 (2) बीएनएस थाना अछनेरा कमिश्नरेट आगरा।