पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर श्री भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना राजापुर पुलिस ने 02 अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उ0नि0 श्री कन्हैया बक्श सिंह तथा उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान पर दिनाँक 25.07.20233 को करौंदी छीबो रोड वाहद ग्राम छीबो से मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0 यूपी0 71 एएम 1054 पर सवार अभियुक्त जितेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू पुत्र हनुमान सिंह 2. बब्लू सिंह उर्फ जयकरन सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी वार्ड नं0 4 नरवापार कस्बा व थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को 10 किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग बिलासपुर छत्तीसगढ़ से गांजा तस्करी करके लाये थे एवं फतेहपुर ले जा रहे थे, इनके द्वारा आप-पास के जनपदों में गांजे की सप्लाई की जाती है । अभियुक्तों के विरुद्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 143/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 05 लाख रुपये है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों को विवरणः-*
1. जितेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू पुत्र हनुमान सिंह
2. बब्लू सिंह उर्फ जयकरन सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी वार्ड नं0 4 नरवापार कस्बा व थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर
*बरामदगीः-*
1. 10 किलो ग्राम अवैध गांजा
2. मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0 यूपी0 71 एएम 1054
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री कन्हैया बक्श सिंह थाना राजापुर
2. उ0नि0 श्री के.डी. मिश्रा
3. आरक्षी उज्जवल पाण्डेय
4. आरक्षी धीरेन्द्र यादव
5. आरक्षी विजय पटेल