ब्यूरो चित्रकूट




चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्यामदेव सिंह थाना कोतवाली कर्वी तथा हमराहीगण द्वारा अभियुक्त 1. कमल कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बनकट रोड थाना कोतवाली कर्वी 2. शंकर पुत्र अच्छेलाल निवासी खटकाना थाना कोतवाली कर्वी 3. पवन रैकवार निवासी बनकट थाना कोतवाली कर्वी 4. बुद्धविलास निवासी जनसेवा इन्टर कालेज के पीछे थाना कोतवाली कर्वी 5.कल्लू पुत्र देवीदीन रैकवार निवासी अहिरनपुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से कुल 1100/- रुपये,52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से कुल 290/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
