*संत कबीर नगर में 08 वारण्टी गिरफ्तार*
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में गैर जमानती वारंट के तहत फरार चल रहे आठ अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी मंगलवार को पुलिस द्वारा कर ली गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना बखिरा पुलिस द्वारा साहलि यादव पुत्र रामजी यादव निवासी करैली,मदनलाल पुत्र रामलगन यादव निवासी करैली,रामजी यादव पुत्र रामदरस यादव निवासी करैली,रामप्रीत यादव पुत्र रामलगन यादव निवासी करैली,बीरबल यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी हावपुर भण्डारी,दुर्गेश कुमार निषाद पुत्र हरीराम निवासी विहारे, राजेन्द्र धोबी पुत्र प्रभु धोबी निवासी विहारे, लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मिन पुत्र जोखन निवासी विहारे थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 राजकुमार मिश्रा, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 आदित्य यादव, हे0का0 मनोज यादव, हे0का0 अखिलेश नायक, का0 अमरेश पाल, का0 संजीव यादव, का0 अमित यादव, का0 बालगोविन्द, का0 श्यामबहादुर ।
फोटो कैप्शन : थाना बखिरा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त





