चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 3/1/25 प्रातः 9 बजे टीबी जागरूकता अभियान सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार में चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है,टीबी के मुख्य लक्षण 2 हफ्ते से लगातार खांसी,रात में पसीना,मुँह से खून,सीने में दर्द,सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना,भूख न लगना,थकान,गर्दन में गांठे इत्यादि होते हैं जिनके ऐसे लक्षण हैं उन्हें जिला अस्पताल में दिखाकर जांच अवश्य कराएं।साथ ही यह भी बताया कि टीबी से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग,कुपोषित लोग,डायबिटीज रोगी,धूम्रपान व नशा करने वाले,इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगी के साथ रहने वाले,एचआईवी ग्रसित व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग ग्रसित होने की सम्भावना अधिक रहती है।अंत में डॉ अनुराग द्वारा सभी को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई।सभी बच्चे टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे।इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सलाहकार संजय श्रीवास्तव,आजीवन सदस्य के के सिंह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवराम,अध्यापक रामगोपाल सिंह,गजेंद्र सिंह,सुभाष चंद्र,शर्मिला,अर्पित शर्मा,संतोष कुमार,शुभेंदु कुमार उपस्थित रहे।