




हरदोई
शिक्षा के क्षेत्र में जनपद एवं प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त आर आर इंटर कॉलेज का 111वां स्थापना दिवस एवं नवसंवत्सर 2082 का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल के सभागार में अपराह्न 4 बजे से प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘एक शाम सुरों के नाम’ रहा, जिसमें बनारस घराने की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. सुनंदा शर्मा, जो पद्म विभूषण गिरिजा देवी की प्रिय शिष्या हैं, अपना मधुर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया।
आपका अपना चर्चा आज की अब फेसबुक पर भी 👇👇👇
https://www.facebook.com/share/1ADzithvmB/?mibextid=wwXIfr
कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज (नारदानन्द आश्रम, सीतापुर), मुख्य अतिथि स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज (अध्यक्ष, जीवन दीप आश्रम, रुड़की), विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश तिवारी (संयुक्त सचिव, संसद भवन, नई दिल्ली), ईश्वरदास जी महाराज (पीठाधीश्वर, रामनगरिया पांचालघाट, फर्रुखाबाद), और मिथिलेश अग्रवाल (पूर्व सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहें।
इस अवसर पर आर आर इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों को उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पूर्व सांसद अशोक बाजपेई, सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन रवीन्द्र विक्रम सिंह, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सतेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व निदेशक पीजीआई डॉ. अरुण कुमार भट्ट, अपर सचिव पीएमओ ऑफिस मुकुल दीक्षित, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सेवानिवृत्त अपर सदस्य रेलवे बोर्ड दिल्ली के एल पांडेय, अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष रेडियो जागो अभय शंकर गौड़ शामिल हैं। इस अवसर पर हरदोई की उभरती गायिका आयुषी त्रिवेदी को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की संयोजिका कीर्ति सिंह (प्रबंधक, आर आर इंटर कॉलेज) के साथ कार्यक्रम में सुशील अवस्थी (छोटे महाराज), कौशलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य, आर आर इंटर कॉलेज), श्याम नारायण त्रिवेदी, अश्वनी दीक्षित (एकेडमिक हेड, बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल) एवं ओम पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
शहर, प्रदेश, राष्ट्र व दुनिया की मुख्य अप्डेट्स के लिए फॉलो करें हमारा व्हाट्सएप्प न्यूज़ चैनल⤵️
https://chat.whatsapp.com/IHWO7LfxJVGBx88xPqs1If
Ad.
