अशोकनगर में 2 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई हैं। पहले दिन सभी सेंटरों पर छात्र छात्रा परीक्षा हॉल में बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। जिले भर के 8 हजार 548 छात्र-छात्रा पेपर दे रहे हैं जिनमें से 6 हजार 167 विद्यार्थी नियमित है जबकि 1 हजार 881 स्टूडेंट्स प्राइवेट है।
सभी स्थानों पर पहले से पूरी तैयारी कर ली गई थी। यह परीक्षा 34 सेंटरों पर हो रही है। शहर के कुछ विद्यालयों में पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिनमें से संवेदनशील कचनार, मल्हारगढ़, नईसराय, राजपुर है। जबकी अति संवेदनशील कन्या विद्यालय अशोकनगर, कन्या विद्यालय चंदेरी, बालक शा मा वि मुंगावली, बालक शा मा वि चंदेरी, क्रमांक 1 अशोक नगर एवं उत्कृष्ट विद्यालय अशोकनगर है।
चेकिंग के बाद दिया प्रवेश
विद्यालयों के बाहर प्रवेश करने से पहले सूचना बोर्ड लगाया गया है जिसमें मोबाइल फोन किसी भी प्रकार का कागज स्मार्ट वॉच वर्जित है। कुछ विद्यालय अति संवेदनशील होने के कारण वहां पर चेकिंग का विशेष ध्यान दिया गया है। इस बार ज्यादातर स्टूडेंट्स स्मार्ट वॉच पहन कर आ रहे हैं लेकिन परीक्षा हॉल में स्मार्ट वॉच अलाउड नहीं है। सभी स्थानों पर छात्र-छात्राओं की चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में एंट्री दी गई है ।