फुलेरा दौज पर 14 जोडो ने थामा एक दूसरे का हाथ
राठौर समाज का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन
राठौर जन जागरण समिति आगरा का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित
आगरा। राठौर जन जागरण समिति आगरा के द्वारा 18वां आर्दश राठौर सामूहिक विवाह समारोह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कामिनी राठौर मेयर फिरोजाबाद , छावनी विधायक जी एस धर्मेंश, रहे।
सभी नवयुगलों को आर्शीवाद देकर उनके आने वाले जीवन के लिए मंगल कामनाएं की।
आयोजन समिति द्वारा सभी जोड़ों को गृहस्थ जीवन का सामान और उपहार दिये गये।
कार्यक्रम में बबलू राठौर (पहलवान जी) पहलवान वेज बिरयानी तुलसी नगर गोबर चौकी ताजगंज, आगरा का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में शामिल रहे अध्यक्ष चंदन सिंह राठौर, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश चंद राठौर, महासचिव सिध्दार सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर, कार्यक्रम संयोजक दिनेश राठौर





