नेपाली नागरिकों से भरी ट्रैवेलर खाई में पलटी: 14 सवारियां घायल, सीतापुर में हुआ हादसा, राजस्थान से नेपाल जा रहे थे




सीतापुर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैवेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। ट्रैवेलर में सवार सभी 14 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार, यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। राजस्थान की ट्रैवेलर 14 यात्रियों को लेकर लखीमपुर-खीरी के रास्ते नेपाल की ओर जा रही थी। सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत नेपालापुर-लखीमपुर हरगांव मार्ग पर नानकारी के पास ट्रैवेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।
हादसे में ट्रैवेलर में सवार सभी 14 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दुर्घटना का कारण वाहन की तेज गति थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी यात्री खतरे से बाहर हैं और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
सभी नेपाल के रहने वाले
पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर लखीमपुर के रास्ते नेपाल जा रही थी और इसमें सवार सभी यात्री नेपाली नागरिक थे। सभी राजस्थान में घूमने आए हुए थे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
