पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक शख्स के गले में 150 साल पुराना त्रिशूल घुस गया। इलाज के लिए उसे 65 किलोमीटर दूर कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की पहचान भास्कर राम के रूप में हुई है। पिछले हफ्ते राजधानी के नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज में राम का सर्जरी किया गया। उसके गले में घुसा त्रिशूल करीब 30CM लंबा था।
लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा
त्रिशूल
लगे राम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर के
मुताबिक त्रिशूल उसकी गर्दन के दाहिनी ओर घुसा और बाईं ओर से होकर बाहर
निकल गया। घटना 28 नवंबर की सुबह की है जब वह लहूलुहान हालत में अस्पताल
पहुंचा था। उसे देखकर अस्पताल में मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
हैरानी की बात ये है कि जिस समय वह अस्पताल पहुंचा उसे चेहरे किसी तरह की घबराहट या शिकन नहीं थी। डॉक्टरों के मुताबिक, राम ने दर्द की शिकायत भी नहीं की। वह ऑपरेशन से पहले शांत था।
कोई नुकसान नहीं
डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें राम के
जिंदा बचने पर शक था, लेकिन त्रिशूल के गले में घुसे होने के बावजूद उसने
किसी भी अंग, नसों या धमनियों को नुकसान नहीं पहुंचा। डॉक्टर के मुताबिक
उसे चेहरे के अंदरूनी हिस्से को बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। डॉक्टरों का
कहना है कि उनके लिए ये केस किसी आश्चर्य से कम नहीं था। उसके गले में ये
त्रिशूल कैसे घुसा इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।