हरदोई के पीजी ग्राउंड में क्रिकेट ट्रायल में 163 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
अंडर-14 से लेकर रणजी तक के लिए चयन
हरदोई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने सी.एस.एन. पीजी कॉलेज ग्राउंड में विभिन्न आयु वर्गों के लिए ट्रायल का आयोजन किया। इस ट्रायल में कुल 163 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर ट्रायल की शुरुआत की।
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से आए चयनकर्ता और अंडर-14 टीम के कोच कमल कांत कन्नौजिया ने चयन प्रक्रिया का नेतृत्व किया। पुरुष वर्ग में अंडर-14 के 21, अंडर-16 के 17, अंडर-19 के 59, अंडर-23 के 41 और सीनियर वर्ग के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला वर्ग में अंडर-15 की तीन खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।।
प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि चयनित खिलाड़ी लखनऊ मंडल स्तर पर हरदोई का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा। एसोसिएशन का मानना है कि इस ट्रायल से जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा





