सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में 5 दिवसीय ध्वजा महोत्सव में मूक पशु पक्षियों की सेवा जारी है। दो दिवसीय धार्मिक विधान में 14 अप्रेल को 18 अभिषेक महापुजन व 15 अप्रेल वैशाख वदी दसमी को ध्वजारोहण होगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि वर्षभर में प्रतिमाओं की अशातनाओं की शुद्धि के लिए प्रतिवर्ष प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के पूर्व 18 अभिषेक महापूजन विधान किया जाता है। जिसमें भगवान की प्रतिमा, दादागुरुदेव की व देवी देवताओं की प्रतिमाओं का पूजन होता है। 18 अभिषेक महोत्सव के लाभार्थी परिवार में मूलनायक सीमंधर स्वामी संतोष सरला बैद, सुमति नाथ जितेन्द्र ममता नाहर, पार्श्वनाथ सुराना परिवार अन्य परमात्मा की प्रतिमाओं के करण मल संपत लाल घीया, सुभाष चंद अनुराग अभिषेक झाबक महासमुंद, दादागुरुदेव की प्रतिमाओं के अशोक प्रशांत कोचर, जोधराज महावीर सुरेन्द्र नीरज दुग्गड़ जगदलपुर , गुलाब चंद टीकम गोलेछा नगरी , धनराज नीलेश अरिहंत कोचर , देवी देवताओं की प्रतिमाओं का राजेश करुणा सिंघी , नेमीचंद धर्मेंन्द्र बोथरा , ललित तनय लुनिया , जीवन लाल डॉ योगेश बंगानी , निर्मल आशीष पारख , पदम् चंद पंकज नीलेश गोलेछा , इंदर चंद अशोक जय विजय सांखला , प्रदीप प्रमोद विनोद राजेन्द्र बैद , महेन्द्र कुमार तरुण कुमार कोचर परिवार 18 अभिषेक विधान करेंगे। व रात्रि 8 बजे से विमल महिला मण्डल व विमल विंग्स की प्रस्तुति झूमो नाचो गाओ ध्वजा महोत्सव मनाओ का आयोजन होगा।
15 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से सत्तर भेदी पूजा के साथ ध्वजारोहण विधान होगा । सीमंधर स्वामी जन्मकल्याणक के अवसर पर 14 स्वप्नों व पालना के पूजन हेतु बोलियों का कार्यक्रम होगा । रात्रि खरतरगच्छ महिला परिषद व सीमंधर महिला मण्डल द्वारा पालना की भक्ति सह गुरु इक्तिसा संगीतोत्सव कार्यक्रम होगा । कायमी ध्वजारोहण के लाभार्थी मूलनायक सीमंधर स्वामी की ध्वजा संतोष सरला बैद , दादागुरुदेव जिनकुशल सूरि की ध्वजा तिलोकचंद , शांति लाल , अशोक बरड़िया , जिनदत्त सूरि की ध्वजा मनोज कविता श्रेजस कोठारी , जिनचन्द्र सूरि की ध्वजा महेन्द्र कुमार तरुण कुमार मानस गौरव कल्प गर्वित कोचर परिवार द्वारा फहराई जावेगी । दो दिवसीय ध्वजा महोत्सव के सुप्रसिद्ध विधिकारक विमल गोलेछा विधान सम्पन्न करवाएंगे ।