शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा होता है लेकिन अगर स्टॉक का सेलेक्शन सही हो जाए तो शानदार रिटर्न (Stock Return) भी मिल सकता है। ऐसा ही एक स्टॉक आदित्य विजन (Aditya Vision share) का है। जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीएसई लिस्टेड स्टॉक (BSE Listesd stock) ने 2022 में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। यह शेयर साल-दर-साल (YTD) समय में लगभग ₹630 से ₹1390 के स्तर तक बढ़ गया है।
Aditya Vision शेयर प्राइस हिस्ट्री
पेनी स्टॉक आदित्य विजन शेयर की कीमत दलाल स्ट्रीट पर लगभग 6 सालों में दोहरे अंक से चार अंकों की कीमत पर चढ़ गई है। कोविड के बाद की रैली में स्टॉक ने मजबूत तेजी दी है। पिछले 3 सालों में यह बीएसई एसएमई सूचीबद्ध शेयर ₹20 से बढ़कर ₹1390 के करीब पहुंच गया है। इस दौरान इसने लगभग 6900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
पेनी स्टॉक आदित्य विजन शेयर की कीमत दलाल स्ट्रीट पर लगभग 6 सालों में दोहरे अंक से चार अंकों की कीमत पर चढ़ गई है। कोविड के बाद की रैली में स्टॉक ने मजबूत तेजी दी है। पिछले 3 सालों में यह बीएसई एसएमई सूचीबद्ध शेयर ₹20 से बढ़कर ₹1390 के करीब पहुंच गया है। इस दौरान इसने लगभग 6900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
पिछले एक महीने में आदित्य विजन के शेयर की कीमत में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक (Small cap stock) लगभग ₹780 से बढ़कर ₹1390 के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान यह शेयर 75 प्रतिशत तक चढ़ गया। हालांकि, YTD समय में यह स्मॉल-कैप स्टॉक दलाल स्ट्रीट पर मल्टीबैगर शेयरों में से एक के रूप में उभरा है। 2022 में, आदित्य विजन के शेयर की कीमत ₹630 से बढ़कर ₹1390 के स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान शेयरधारकों को लगभग 120 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
रकम के हिसाब से समझें
आदित्य विजन के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले बीएसई लिस्टेड इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹88,000 हो गया होता। जबकि पिछले छह महीनों में यह ₹1.75 लाख होता। इसी तरह, YTD समय में अगर एक निवेशक ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका एक लाख आज ₹2.20 लाख हो जाता। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹1.60 लाख हो जाता, क्योंकि पिछले एक साल में स्टॉक में 60 फीसदी का उछाल आया। अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹51 लाख हो जाता। दो साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5,000 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, पिछले तीन सालों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले तीन वर्षों में ₹20 से ₹1390 के स्तर तक बढ़ गया है। यानी अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था, तो इसका ₹1 लाख आज ₹70 लाख हो गया होता।
आदित्य विजन के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले बीएसई लिस्टेड इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹88,000 हो गया होता। जबकि पिछले छह महीनों में यह ₹1.75 लाख होता। इसी तरह, YTD समय में अगर एक निवेशक ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका एक लाख आज ₹2.20 लाख हो जाता। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹1.60 लाख हो जाता, क्योंकि पिछले एक साल में स्टॉक में 60 फीसदी का उछाल आया। अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹51 लाख हो जाता। दो साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5,000 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, पिछले तीन सालों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले तीन वर्षों में ₹20 से ₹1390 के स्तर तक बढ़ गया है। यानी अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था, तो इसका ₹1 लाख आज ₹70 लाख हो गया होता।