खंडवा में महाशिवरात्रि के दिन शहर में 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। महादेव गढ़ द्वारा निकाली जाने वाली भोले की बारात के साथ ही शहर व जिलों के मंदिरों में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से पुलिस अधिकारी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेंगे।
आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई ने बताया कि शिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए जा रहे हैं। सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए अन्य शहरों से तीन कंपनियां बुलवाई जा रही है। इनमें 34 बटालियन धार, पीटीएस सागर, फर्स्ट बटालियन इंदौर सहित 15 वाहिनी के 300 जवान होंगे। 200 की ड्यूटी शहर व बाकी की ओंकारेश्वर में रहेगी। जो सुरक्षा प्लान के तहत अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात रहेंगे।
वहीं महादेव गढ़ की शोभा यात्रा में पुलिसकर्मी अपने हथियार व डंडों के साथ ड्यूटी करेंगे। सेफ्टी जैकेट, वज्र वाहन, पुलिस वेन समेत अन्य गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी। पुलिस हर स्थिति के लिए अलर्ट रहेगी। जिससे वहां किसी तरह की घटना दुर्घटना न हो सके।
असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। हाइराइज बिल्डिंग पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और दूरबीन से यात्रा पर नजर रखेंगे। दूसरी ओर, ओंकारेश्वर में भी ज्योतिर्लिंग होने की वजह से भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में वहां भी विशेष इंतजाम रहेंगे। जिसमें ट्रैफिक से लेकर तो सुरक्षा बंदोबस्त के लिए टीम तैनात रहेगी।